शादी के बाद हनीमून पर जाते समय स्वयं को आकर्षक बनाए रखने के लिए समय और साधन आसानी से उपलब्ध नहीं हो पाते हैं । अतः हनीमून पर जाते समय या बाहर निकलते समय कुछ खास ब्यूटी टिप्स को जरूर अपनाना चाहिए। ताकि धूल, धुआं और भागम-भाग भरी स्थिति में अर्थात यात्रा के दौरान भी आप खिली-खिली बनी रहें ।

हनीमून के लिए ब्यूटी टिप्स:
- यात्रा के दौरान प्रसाधन और मेकअप के लिए अपने पास एक शोल्डर बैग और प्लास्टिक के दो पाउच जरूर रखें ।
- आपके प्रसाधन आपकी पहुंच में आसानी से होने चाहिए, ताकि आप सारे दिन की थकान को भूलकर आप झट-से मेकअप के द्वारा स्वयं को आकर्षक एवं आत्मविश्वासी बनाए रखें।
- यदि केश लंबे हों तो उन्हें साफ रखने के लिए हेड बैन्ड और हेयर क्लिप्स अपने साथ जरूर रखें ।
- सफर पर जाते समय बालों को धूल, हवा और धूप से बचाने के लिए स्कार्फ भी जरूर साथ में रखें । यदि आप हनीमून के साथ ही अपने रिश्तेदारों से मिलने की संभावना रखती हैं तो आपको कुछ अच्छे परिधानों और आभूषणों की जरूरत पड़ सकती है । इसके लिए एक-दो अच्छे परिधान और हल्के आभूषण रखें।
- हनीमून के लिए पहाड़ी स्थल पर जाने के लिए कैजुअल कपड़े, हल्के जूते, स्कार्फ और धूप के चश्मे की भी जरूरत पड़ सकती है।
- चूंकि भ्रमण के दौरान आपको देर तक घूमना या चलना पड़ सकता है, अतः फ्लैट अथवा हील वाले जूते या सैंडिल साथ में रखें ।
- आपके कपड़े आरामदायक और हैंड बैग आसानी से साथ ले जाने वाला होना चाहिए ।
- चूंकि आप अपना अधिकतर समय धूप में बिताती हैं इसलिए सनस्क्रीन और मॉइस्चराइजर को जरूर साथ में रखें।
- क्लींजर भी साथ में रखें, क्योंकि दिन-भर बाहर घूमने से चेहरे पर जमी गर्द को साफ करने के लिए इसकी जरूरत पड़ सकती है।
- प्रतिदिन अपनी त्वचा को नम बनाए रखने के लिए मॉइस्चराइजर लगाएं।
- चेहरे को आर्कषक लुक देने के लिए आई पेंसिल, काजल स्टिक और लिपस्टिक का भी प्रयोग कर सकती हैं, मगर भारी मेकअप न करें।
- अपने साथ टिश्यू पेपर भी जरूर रखें। यदि आपकी त्वचा तैलीय है या मौसम गर्म है तो आपको प्री ‘माइस्चंड टिश्यूज’ भी साथ रखने चाहिए।
- सफर के दौरान स्वयं को स्वस्थ रखने के लिए हल्का-फुल्का व्यायाम और संतुलित भोजन पर विशेष ध्यान दें ।
यह भी पढ़ें
- सुन्दर दिखने के लिए अपनाइए इन स्पेशल मेकअप टिप्स को.
- होंठों को सुन्दर बनाने के लिए प्रभावी घरेलू उपाय.