चेहरे का कालापन या फेस का सांवलापन एक आम समस्या इसलिए है क्योंकि जब हम घर से बाहर निकलते हैं तो शरीर के बाकी अंग जैसे बदन, हाथ, पैर, कमर इत्यादि सब कपड़ों से ढके रहते हैं | इसलिए सूर्य की कठोर किरणें इन अंगो तक नहीं पहुँच पाती हैं और सूर्य की इन कठोर किरणों से जो अंग सबसे अधिक प्रभावित होता है वह है हमारा चेहरा | सूर्य की किरणों के अलावा और भी बहुत कारण हो सकते हैं जब मनुष्य के चेहरे का रंग काला या सांवला हो जाता है | यदि कोई व्यक्ति पहले गोरा था लेकिन अब धूप के और धुल, मिटटी के अधिक संपर्क में आने के कारण उसका चेहरे का कालापन उजागर हो गया है तो इसे कुछ Home Remedies अर्थात घरेलू उपचार के माध्यम से दूर किया जा सकता है | लेकिन यदि किसी व्यक्ति/महिला/नौजवान/किशोरी इत्यादि के साथ यह समस्या जन्मजात है तो वह भी बताये गए घरेलू नुस्खों को आजमा सकते हैं लेकिन उनको इस बताये गए उपचार का कितना फायदा होगा यह बताना थोड़ा सा मुश्किल है | हाँ इतना जरुर है की बताई गई घरेलू उपचार का किसी तरह का कोई नुकसान या साइड इफ़ेक्ट बिलकुल नहीं होगा इसलिए ऐसे लोग जो चेहरे का कालापन की समस्या से ग्रसित हैं वे हमारे द्वारा बताई गई इस होम रेमेडी को एक बार अवश्य उपयोग में लायें और कमेंट बॉक्स के माध्यम से हमें इसके फायदे से जरुर अवगत कराएँ |

चेहरे का कालापन दूर करने के उपाय:
- चेहरे का कालापन को दूर करने के इच्छुक व्यक्ति या महिला, नौजवान या किशोरी को चाहिए की वह सर्वप्रथम बाज़ार से बादाम खरीदकर लाये यदि घर में हैं तो फिर चार बादाम लेकर उन्हें पानी में भिगा का रख दें |
- शाम को भीगे हुए बादामों का छिलका उतार लें और उसके बाद दो चम्मच दूध के साथ इन बादामो को अच्छी तरह पीस लें |
- अब दूध के साथ बादाम पीसकर जो मिश्रण तैयार हुआ है इसे दूध बादाम की संज्ञा दी जा सकती है अब प्रभावित व्यक्ति या महिला को इसे खाना खाने के बाद चेहरे पर मलकर सो जाना चाहिए |
- सुबह उठकर मुहँ को ठन्डे पानी से धोया जा सकता है यह क्रिया लगातार 20 दिनों तक करने से चेहरे की रंगत लौट आती है और चेहरे का कालापन या सांवलापन दूर हो जाता है |
- सुबह सुबह जब सूर्य उदय होने वाला होता है अर्थात सूर्य निकलने से पहले जब हम किसी बगीचे या ऐसी जगह जाते हैं जहाँ छोटे छोटे पौंधे होते हैं तो हमें उन पौधों के पत्तों पर ओस की बूंदे दिखाई देती हैं | चेहरे का कालापन से ग्रसित व्यक्ति को चाहिए की वह उन ओस की बूंदों से अपने पास उपलब्ध साफ़ रुमाल को भिगो ले और इस ओस से भीगी हुई रुमाल को धीरे धीरे चेहरे पर मलने से भी चेहरे में चमक आती है और प्रतिदिन यह प्रतिक्रिया करने पर चेहरे का कालापन दूर होने में भी मदद मिलती है |
- लगभग दो चम्मच गुनगुने दूध में एक चम्मच बेसन मिलाकर अच्छी तरह से घोल बना लिया जाता है उसके बाद इस घोल को प्रभावित व्यक्ति या महिला द्वारा चेहरे पर लगा लिया जाता है और इस लेप को 15-20 मिनटों तक लगा रहने दिया जाता है | उसके बाद गुनगुने पानी से मुहं को धो लिया जाता है यह प्रक्रिया प्रत्येक सप्ताह में दो तीन बार करने से चेहरे के कालापन को दूर किया जा सकता है |
- बेसन और दूध के घोल में चुटकी भर पीसी हुई हल्दी एवं चटकी भर चन्दन मिला देने से परिणाम थोड़े जल्दी आने की संभावना होती है |
- पुदीना की पत्तियों को अच्छी तरह पीसकर इनका लेप बनाकर सुबह शाम चेहरे पर लगाने से भी चेहरे का कालापन या फेस का सांवलापन दूर होता है |
कृपया ध्यान दें:
घरेलू उपचार के माध्यम से चेहरे का कालापन दूर करने की जब भी बात आती है तो और भी सैकड़ों नुस्खे हमें इन्टरनेट पर देखने को मिल जाते हैं लेकिन उपर्युक्त दूध बादाम वाला उपचार सबसे प्रभावी उपचार बाताया गया है इसकी विशेषता यह है की यह बेहद कम समय में ही अन्य रेमेडी की अपेक्षा अच्छे परिणाम देता है इसलिए प्रभावित व्यक्ति को अपने चेहरे का कालापन दूर करने के लिए इस होम रेमेडी को अवश्य अपनाना चाहिए |
Dudooh garm kiya huaa sahi rahega ya hani
Phale Mera chara gora tha abhi 2 saal ho gaye kala pad gaya hai. Please
koi upaya batayeen.